जंगीपुर (ग़ाज़ीपुर)
जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठियाँ गांव में कल रात्रि में चोरों ने लाखों के आभूषण व नगदी के साथ राइफल भी चुरा ले गए. जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी ..मौके पर थाना प्रभारी रामसकल यादव ने अपने हमराहियों को लेकर मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी .मौके पर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने भी मुआयना किया .
देवकठियाँ गांव के बाबू राम यादव के घर रात्रि के पहर चोरों ने ढ़ाई लाख का जेवर बीस साड़ी, और 315 बोर का राइफल चोरी कर भाग गए भोर में जब नीद खुली तो चारो तरफ से दरवाजा बंद मिला किसी तरह से दरवाजे को खोला गया तो नजा रा कुछ और था घर के सभी दरवाजे को चोरों ने साड़ी से बांध दिया था और चोरी करके भाग गए बाबू राम यादव का बड़ा बेटा शिव कुमार यादव आर्मी में नौकरी करता है अपने नाम से राइफल लिया था और राइफल को घर पर छोड़ कर नौकरी करता था और लाइसेंस अपने साथ लेकर गया था चोरों ने बेशो नदी के किनारे सारा सामान खाली करके भाग गए विधि विज्ञान के अधिकारी भी मौके का मुआयना किया है