कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत छिबरामऊ कोतवाली पुलिस व स्वात टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर के सुचना पर अवैध असलहो की तस्करी करने वाले तस्कर को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गए तस्कर के पास से एक पल्सर मोटर साइकिल दो देशी तमंचे व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि मैनपुरी जिले से पल्सर सवार असलाह तस्कर अवैध असलहो की तस्करी के लिए विशुनगढ़ इलाके की तरफ जा रहा है। मुखबिर की सुचना के आधार पर छिबरामऊ कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी पप्पू ठेनुवा ने जाल बिछाकर असलाह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार असलाह तस्कर का नाम आनंद शंकर दुबे है और वह मैनपुरी जिले के किशनी थाना के अलीपुर का रहने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि चुनावी मौसम के साथ सर्दी भी शुरू हो गयी है इसको देखते हुए ये सफलता अहम् मानी जा रही है पकडे गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है वह असलाह कहा से लाता है और कहाँ कहा उसने इसकी सप्लाई दी है। पूछताछ में आरोपी से और भी मामले खुल सकते है।