राखी सावंत करेगी 50 करोड़ का मुकदमा ….
संवाददाता __ आनंद गुप्ता ( सीआईबी इंडिया न्य़ूज ) ; नवी मुंबई – ठाणे |
बॉलिवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर 50 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करने का ऐलान किया है । राखी का यह जवाबी हमला तनुश्री के 10 करोड़ के मानहानि मुकदमे के खिलाफ किया है । राखी का आरोप है कि तनुश्री ने उन्हें एक टीवी इंटरव्यू के दौरान लोवर क्लास कहा हैं |