जिस तरह से विराट कोहली खेल रहे हैं .उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं कि जब क्रिकेट से जुड़े सारे रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम होंगे . टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में शतक जड़ने के साथ ही अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली और रिकॉर्ड्स का बहुत गहरा नाता है. जब भी वह बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. और ऐसा ही हुआ गुवाहाटी में जब कोहली ने दनदनाते हुए अपने करियर का 36वां वनडे शतक ठोक दिया. ये तूफानी शतक था . कोहली ने 140 रन बनाए और उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ ही कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 60 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली ने वनडे में 36 और टेस्ट में 24 शतक लगाए हैं.
कोहली ने 60 इंटरनेशनल शतक तक पहुंचने के लिए 386 पारियां खेली हैं, जो दुनिया में सबसे तेज है. विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 426 पारियों में 60 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली इस फेहरिस्त में 60 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
